लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ रिकवरी रेट में सुधार तो डेथ रेट में बढ़ोतरी..….

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 8, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते दिनों की अपेक्षा कुछ हद तक गिरावट देखने को मिली है। पहले जहां संक्रमण के मामले दो हजार के करीब पहुंच गए थे तो अब वह घटकर 1500 के नीचे आ गए हैं जो कि एक अच्छा संकेत है। प्रदेश में अभी 1216 एक्टिव केस है।

संक्रमण के मामले घटने से रिकवरी रेट में भी पहले की अपेक्षा सुधार आया है। राज्य में रिकवरी रेट 97.79 फीसदी तक पहुँच गया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी नहीं देखी जा रही है। प्रदेश में प्रतिदिन 3 से 5 मरीज इस गंभीर महामारी के चलते दम तोड़ रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना डेथ रेट बढ़कर 1.67 फीसदी पहुंच गया है, जबकि पहले यह 1.66 फीसदी था। सबसे अधिक एक्टिव मामले कांगड़ा में 459, हमीरपुर में 245, ऊना में 134, मंडी में 111 और बिलासपुर में 103 हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841