CHAMBA : आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चंबा को मिलेगा तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा व आधारभूत ढांचे जैसे क्षेत्रों में लगातार हो रहा बेहतरीन कार्य
चंबा
आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत चंबा जिला ने फरवरी 2025 की डेल्टा रैंकिंग में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग नीति आयोग द्वारा जारी की गई है और यह उपलब्धि विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के आधार पर हासिल हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नीति आयोग से मिल रही प्रोत्साहन राशि
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा जिले के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निरंतर सुधार के चलते अब तक कुल 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो चुकी है। यह धनराशि विभिन्न योजनाओं और बुनियादी ढांचे के निर्माण में उपयोग की जा रही है।
तीन करोड़ की अतिरिक्त सहायता स्वीकृत
स्वास्थ्य एवं पोषण में पूरे देश में टॉप करने पर नीति आयोग की ओर से चंबा को अब तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यह धनराशि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने में सहायक होगी और अन्य सूचकांकों में भी सुधार के प्रयासों को बल देगी।
सफलता का श्रेय सामूहिक प्रयासों को
उपायुक्त ने इस सफलता का श्रेय विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि चंबा की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य मानकों पर भी बेहतरी के लिए प्रेरित करेगी।
जन सहभागिता और समर्पण बना सफलता की कुंजी
इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की समन्वित कार्यशैली, योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति और जन भागीदारी रही है। लगातार प्रयासों से चंबा आज राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





