लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Accident / NH-907A पर एक रात में दो हादसे : ट्रक खाई में गिरा, दूसरा पहाड़ी से टकराया

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 6, 2024

एक ही रात में NH-907A पर दो सड़क हादसे

नाहन से शिमला को जोड़ने वाले नाहन-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग-907A पर वीरवार रात को दो सड़क हादसे हुए। ये दुर्घटनाएं चंद घंटों के भीतर जांगीरुग क्षेत्र में हुईं, और दोनों घटनाओं के बीच की दूरी 100 मीटर से भी कम थी।

पहला हादसा : खाई में गिरा ट्रक

पहली दुर्घटना में ट्रक (HP18C-8747) गहरी खाई में जा गिरा। यह ट्रक ददाहू से चूना पत्थर लेकर नाहन की ओर जा रहा था। हादसे के समय ट्रक में चालक रोहित और सहायक रवि सवार थे। इस घटना में रवि को चोटें आई हैं, जबकि चालक सुरक्षित बच गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रवि को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा हादसा : ब्रेक फेल होने से ट्रक पहाड़ी से टकराया

दूसरी दुर्घटना में चूना पत्थर से लदा ट्रक (HP71-8092) ब्रेक फेल होने के कारण जांगीरुग के समीप पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में चालक सुरक्षित है। हालांकि, इस घटना की रिपोर्ट अब तक पुलिस में दर्ज नहीं हुई है।


आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841