Accident : चंबा-पठानकोट मार्ग पर मार्बल और टाइल्स से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया , घटना स्थल पर ही चालक की जान गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
चंबा
अनियंत्रित होकर ट्राला खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चंबा-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप शुक्रवार को एक टाइल्स और मार्बल से लदा ट्राला हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर ट्राला सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वरूप पुत्र पैगा राम निवासी वार्ड नंबर तीन सनवातसर, बीकानेर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर शव निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। शव को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
चंबा की ओर जा रहा था ट्राला, हादसे की जांच शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला किसी बाहरी राज्य से टाइल्स और मार्बल लेकर चंबा की ओर आ रहा था। चनेड़ के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group