लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कारगिल विजय दिवस पर बीटन में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि , शहीद परिवारों का सम्मान कर दी अमर बलिदान को श्रद्धांजलि

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बीटन गांव में आयोजित समारोह में वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और उनके योगदान को देश की प्रेरणा बताया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

शहीदों की स्मृति में हुआ भव्य समारोह

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रेस क्लब हरोली और चौधरी स्पोर्ट्स क्लब बीटन के संयुक्त तत्वावधान में बीटन में कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

डीसी ऊना ने किया परिजनों को सम्मानित

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि कारगिल के वीरों का त्याग देश के लिए अमर प्रेरणा है। उन्होंने शहीद परिवारों की दृढ़ता और त्याग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व सैन्य अधिकारी

कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टन ओंकार सिंह और रिटायर्ड कैप्टन मंगल सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने भी अपने विचार रखे और सैनिकों के योगदान को याद किया।

स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां

समारोह के दौरान क्षेत्र के 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर शहीद परिवारों के साथ-साथ प्रेस क्लब हरोली के गणपति गौतम, नवीन महे, विजय राणा, राजीव राणा, सुलिन्दर चोपड़ा, नरेश सिंघा, पंकज चोपड़ा, जल शक्ति विभाग के अधिकारी, कमलजीत बीटन, विजय कुमार बाबा, मनीष कुमार बाबा, यशपाल बीटन, जयदेश बीटन सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]