ऊना/वीरेंद्र बन्याल
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील जोल के ग्राम पंचायत चौकीमन्यार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 29 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक किया जाएगा। यह आयोजन कौशल परिवार और पूरे ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है।
भव्य शोभायात्रा के साथ होगा शुभारंभ
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
29 जुलाई मंगलवार को शाम 4:30 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चौकीमन्यार से शोभायात्रा प्रारंभ होकर श्री ऊषा माता मंदिर बन्नी तक जाएगी। कथा वाचक आचार्य शिवकुमार शास्त्री प्रवचनों के माध्यम से सात दिवसीय कथा का वाचन करेंगे।
दैनिक कथा और भंडारे का आयोजन
30 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कथा का आयोजन होगा। कथा के उपरांत प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने भक्तों से इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर अपने जीवन को भक्तिमय बनाने का आग्रह किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





