लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीएड की छात्राओं को अनीमिया और मासिक धर्म से संबधित दी जानकारी

Ankita | 28 जनवरी 2023 at 3:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

जिला चंबा में महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश द्वारा संचलित वो दिन योजना के अंतर्गत मिलेनियम बीएड कॉलेज सरु में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता और मासिक धर्म से संबधित गलत धारणाओं का खंडन करते हुए नाटक का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, राघव द्वित्य और चांदनी तीसरे स्थान पर रही तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में ममता कुमारी प्रथम, नेहा शर्मा द्वित्य और कार्तिक शर्मा तृत्य स्थान में रहे।

नाटक में सभी प्रतिभागियों ने मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से बंदना ठाकुर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड उपस्थित छात्राओं को अनीमिया और जीवन के सुनहरे प्रथम 1000 दिनों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग से मनीषा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चीहमा ने संतुलित अहार, अनीमिया और स्वछता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य प्रभारी सूर्योदय फाउंडेशन से राकेश शर्मा के विशेष सहयोग से महिला मित्र रुपानी पठानिया ने सेनिटेरी पैड के प्रयोग और सावधानी से संबधित सम्पूर्ण जानकारियां प्रदान की। छात्राओं को निशुल्क पैड भी वितरित किये गए। अमर सिंह वर्मा अधीक्षक श्रेणी -1 ने बताया कि वो दिन योजना के अंतर्गत समस्त परियोजना स्तर पर समस्त सशक्त महिला केंद्रों के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। महिलाओ को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे जागरूक किया जा रहा हैl जिला स्तर से भी स्कूलों और कॉलेजो में इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैl

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]