HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के तहत आते क्षेत्र भोरंज में एक व्यक्ति का शव गौशाला के नजदीक खैर के पेड़ से लटका मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय नरोत्तम लाल पुत्र भाग सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति पेशे से ड्राइवर था। जब एक ग्रामीण नरोत्तम लाल की गौशाला के नजदीक से गुजर रहा था तो उसने देखा कि खैर के पेड़ पर एक व्यक्ति लटका हुआ था। जब वह पास गया तो उसने देखा कि नरोत्तम लाल ने फंदा लगाया हुआ है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। व्यक्ति अपने पीछे पत्नी व दो बेटियां छोड़ गया है। उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group