लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

160 करोड़ रुपये से होगा सीर खड्ड का तटीकरण – जलशक्ति मंत्री

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 16, 2022

HNN / मंडी

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 3.48 करोड़ रूपये की लागत से मटयारा में नवनिर्मित जलशक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर का उद्घाटन और ढलवान में उप तहसील का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीर खड्ड के तटीकरण पर 160 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

इस तटीकरण परियोजना से सरकाघाट के लोग बड़े स्तर पर लाभान्वित होंगे और एक बड़े क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि का बाढ़ से बचाव होगा ।उन्होंने बताया कि सरकाघाट क्षेत्र में लोगों की उपजाऊ भूमि के लिए पर प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत दो बड़ी सिंचाई योजनाओं का कार्य किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश।

35 करोड़ की प्री कोचिंग सैनिक अकादमी

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सरकाघाट के पास वरच्छवाड़ में प्री कोचिंग सैनिक अकादमी स्थापित की जा रही है। 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सैन्य कोचिंग अकादमी से प्रदेश के युवाओं को सेना, अर्ध सैनिक बलों में सीडीएस, एनडीए आदि परीक्षाओं की तैयारी की उपयुक्त सुविधा मिलेगी साथ उचित मार्गदर्शन उपलब्ध होगा। प्रदेश की बेटियां भी इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगी । वर्तमान में बच्चों को ऐसी कोचिंग प्राप्त के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है जोकि काफी महंगी पड़ती है। ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चे कोचिंग से महरूम रहते थे, उन सभी को इसका लाभ मिलेगा।


आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841