HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते रोज मौसम ने एकाएक करवट बदली और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान रोहतांग दर्रे सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग केंद्र शिमला में 2 दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मौसम ने एकाएक करवट बदल ली। इस दौरान कुल्लू सहित लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, मकवरे और शिकवरे चोटियों में भी फाहे गिरे हैं।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। हालाँकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 19 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।