HNN/ शिमला
तांबे की तार की चोरी करने वाले एक गिरोह का जुन्गा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बीती रात करीब डेढ बजे जुन्गा क्षेत्र की बलोग पंचायत के नोहा केे नीचे गिरि नदी पर बने पंपिग स्टेशन पर तीन व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा मोटर से तांबे की तार निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जिसकी पुष्टि डीएसपी सिटी शिमला मंगतराम ठाकुर ने की है। पंप ऑपरेटर विनोद कुमार द्वारा पुलिस थाना ढली मेें दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि नोहा गांव के जोगिन्द्र सिंह जोकि सीमा पर लगते सिरमौर जिला के शरगांव से रात्रि को डेढ बजे अपने घर आ रहे थे।
उन्होने जेएसवी विभाग के पेयजल योजना डुब्लु के गिरि नदी पर कार्यरत पंपिग स्टेशन में लाईट दिखाई दी। शक के आधार पर जोगिन्द्र सिंह ने पंप ऑपरेटर विनोद कुमार को सूचित किया कि पंपिग स्टेशन में लाईट जली हुई है। पंप ऑपरेटर द्वारा स्थानीय प्रधान ओम प्रकाश और गांव के अन्य लोगों को एकत्रित करके गिरि नदी पर पहुंचे। जहां पर तीन व्यक्ति पंपिग स्टेशन का ताला तोड़कर मोटर को उतारकर तांबे की तार निकालते हुए पाए गए।
स्थानीय लोगों ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर रंगे हाथो पकड़ा। प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तथा जुन्गा से एएसआई मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गिरि नदी पर पहुँची और तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी सिटी शिमला मंगतराम ठाकुर ने बताया कि चोरी के केस में तीन व्यक्कित आशीष गांव चाबी, विवेक निवासी देवरी मझगांव और सोनू गांव नोहा को गिरफ्तार करके इनके विरूद्ध पुलिस थाना ढली मे आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जुन्गा पुलिस द्वारा इस बारे गहनता से जांच की जा रही है।
बता दें कि साथ लगते गांव ट्रहाई से प्रीतम ठाकुर, सुरेश कुमार सहित अनेक लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले ट्रहाई गांव के लिए गिरि नदी से लगाई गई सैंकड़ों मीटर तारे चोरी हो गई थी जिसकी सूचना जुन्गा पुलिस को दी गई थी। इसी प्रकार सीमा पर लगती राजगढ़ ब्लाॅक की पंचायत राणाघाट के प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उनके क्षेत्र से भी तांबे की तारों के गुम हुई है। जिससे प्रतीत होता है कि पंपिग स्टेशन पर पकड़े गए लोगों से इसके तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान तारों की चोरी के कई खुलासे सामने आने की उम्मीद है।