लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रेन की चपेट में आई 18 वर्षीय युवती, मौके पर गई जान

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 15, 2022

HNN/ काँगड़ा

पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान 18 वर्षीय महक पुत्री खेमराज निवासी घणडरा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जानकारी अनुसार मोहटली रैंप रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे जम्मू-दिल्ली ट्रैक पर अचानक ही महक ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवती बुरी तरह से लहूलुहान हुई तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लिया गया। रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रमजीत ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841