HNN/ नाहन
नाहन मे एनसीसी का सात दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन रविवार को हुआ। समापन कार्यक्रम मे एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देश भक्ति और रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। समापन कार्यक्रम मे कमांडिंग ऑफिसर जसबीर सिंह चिम्मा ने विजेता कैडेट्स को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।
बता दे कि इस सात दिवसीय ट्रेनिंग कैंप मे कैडेट्स को फौज के रिगार्डिंग मेपिंग, वेप्पन हैंडलिंग, ड्रिल, गार्ड मोटरिंग और फायरिंग करवाई जाती है। इस कैंप मे कैडेट्स को बी और सी सर्टिफिकेट के लिए ट्रैंड किया जाता है। जिसके चलते आगे जाकर यह कैडेट्स अपने आप को फौज व अन्य क्षेत्र के लिए तैयार कर सके।
कमांडिंग ऑफिसर जसबीर सिंह चिम्मा ने बताया कि इस सात दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय एनसीसी कैंप मे हरिपुरधार के कैडेट्स 15 किलोमीटर बर्फ मे पैदल चलकर बस के जरिए नाहन पहुंचे। बताया कि हम कैडेट्स के अच्छे भविष्य की कामना करते है कि वो आगे जाकर देश की रक्षा के काम करें।