HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर का असर अब कम होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने शुरुआत में जहां कहर ढाया, संक्रमण के मामले जहां प्रतिदिन 3 हजार के ऊपर पहुंचे तो वहीं अब इनमें पहले की अपेक्षा गिरावट देखने को मिल रही है।
प्रदेश में पहले के मुकाबले अब कोविड-19 के मामलों की रफ्तार में कमी देखी जा रही है। बड़ी बात तो यह है कि कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के अनुसार अभी तक कुल 4062 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल 272037 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना सक्रिय केस 3989 हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841