लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हाटी समिति की बैठक में दोहराई गई अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 13, 2022

स्थानीय विधायक के गृह क्षेत्र के लोगों ने दी चुनाव के बहिष्कार की धमकी

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में शनिवार को आयोजित हाटी समिति की हुई बैठक में गिरिपार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई गई। स्थानीय कांग्रेस विधायक के गृह क्षेत्र मे हुई इस बैठक मे समिति पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी भी दी। बैठक में हाटी समिति पदाधिकारी रविंद्र चौहान, हीरापाल शर्मा, प्रेम चंद व चेत सिंह आदि ने अपनी बात रखी।

बैठक में मौजूद समिति पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश व केंद्र सरकार से गिरीपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने की मांग की। समिति पदाधिकारियों ने बयान मे कहा कि, वर्ष 1967 मे साथ लगते तत्कालीन यूपी के बाबर जौंसार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति दर्जा मिलने के बाद से गिरिपार के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं।‌

उन्होने कहा कि , 1979 मे अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य टीएस नेगी ने भी इस बारे सिफारिश की थी। बैठक में बाऊनल, माईना व रजाणा पंचायतों के हाटी समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841