HNN / चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक और गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने यह भी बताया कि सभी सदस्यों की ठहरने की व्यवस्था धर्मशाला में की गयी है और वह किसी भी सहायता के लिये अधिकारी प्रेम शर्मा के दूरभाष 8219811153 ,9418493580 , अतुल शर्मा के दूरभाष 9418344163 ,8219199431 व सुरजीत कोण्डल के दूरभाष नंबर 8219971066 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group