लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मीडिया समाज का दर्पण और दीपक – उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 16 नवंबर 2021 at 6:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला मुख्यालय के प्रिंट एवं  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने लिया हिस्सा 

HNN / चंबा

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय “मीडिया से कौन नहीं डरता ” पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों  ने विस्तृत चर्चा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डीसी राणा ने मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है। मीडिया को समाज का दर्पण और दीपक बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया का स्वरूप भी बदला है। तत्काल समाचार संप्रेषण के इस दौर में मीडिया कर्मियों के समक्ष कई चुनौतियां भी उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यपरक सूचनाओं का प्रेषण और आलोचना में  सकारात्मकता भी रहनी आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी को किसी से भी डरने की व्यवस्था नहीं अपितु किसी भी प्रकार के कार्यों में डर का  सकारात्मक पहलू होना लाजमी है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर ने भारतीय प्रेस परिषद के गठन और प्रेस दिवस के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय “मीडिया से कौन नहीं डरता ” पर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया  से केवल आम आदमी नहीं डरता । 

उपायुक्त ने इस दौरान चंबा प्रेस क्लब की पहल पर आधारित “मीडिया संवर्धन एवं जागरूकता कार्यक्रम ” को   महत्वपूर्ण बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रेस क्लब विनोद कुमार,  योगेश महेंद्रु, हामिद खान, शिव शर्मा, दीपक शर्मा, काकू चौहान,सुरेश ठाकुर,शोमी प्रकाश भूव्वेटा,  हेम सिंह ठाकुर, , केएस प्रेमी ने भी परिचर्चा में हिस्सा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें