HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के नूरपुर स्थित मेन बाजार में कपड़ों की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं इस अग्निकांड से दुकान मालिक को करीब 15 लाख का नुक्सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सुनील कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह वार्ड नंबर 2 की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। सुनील कुमार ने बताया कि जब उसे एक व्यक्ति का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है तो वह तुरंत परिवार वालों के साथ दुकान पहुंचा और उसने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। दुकान में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group