HNN / किन्नौर
जिला किन्नौर के निचार खंड के शोरंग में देर शाम एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय वीर बहादुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक शोरंग परियोजना के पेन स्टोक के पास बीर बहादुर खड़ा था।
अचानक उसका पांव फिसला और वह रास्ते से 30 फीट नीचे ढांक में जा गिरा। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उधर एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group