लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ढांक से गिरकर 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शोरंग परियोजना के समीप….

PRIYANKA THAKUR | 14 नवंबर 2021 at 11:01 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

जिला किन्नौर के निचार खंड के शोरंग में देर शाम एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय वीर बहादुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक शोरंग परियोजना के पेन स्टोक के पास बीर बहादुर खड़ा था।

अचानक उसका पांव फिसला और वह रास्ते से 30 फीट नीचे ढांक में जा गिरा। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उधर एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें