लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

PRIYANKA THAKUR | 11 नवंबर 2021 at 3:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रतिदिन कम से कम 200 पात्र लोगों को लगवाई जाये कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज…सुरेंद्र मोहन

HNN / राजगढ़

राजगढ़ उपमंडल में स्थापित किए गए प्रत्येक टीकारण केंद्र पर प्रतिदिन कम से कम 200 पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जा सके। यह बात एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से छूट गए है, ऐसे सभी लोगों की सूची आशा कार्यकर्ताओं को भेजें ताकि छूटे हुए सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा सके। उन्होंने बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि आंगबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि उपमंडल में सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य 25 नवम्बर तक हासिल किया जा सके।

 एसडीएम ने पंचायती राज विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिविर लगाने से पहले पंचायत प्रधानों व सचिवों को सूचना समय पर दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगा सके। बैठक में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गीतांजली ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी आभा पवर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेंद्र मैहता, नितेश भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें