HNN/ हमीरपुर
ग्राम पंचायत गलोड़ खास में घर से खेतों की ओर निकले एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस प्रशासन की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। लिहाजा परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कपिल कुमार (42) निवासी गलोड़ खेतों की ओर निकला था परंतु शाम तक भी वापस नहीं लौटा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिजनों ने जब व्यक्ति की तलाश की तो वह अचेत अवस्था में मिला। लिहाजा आनन-फानन में उसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस चौकी प्रभारी गलोड़ राजिंद्र कुमार ने पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group