Himachalnow / हमीरपुर
हमीरपुर , ऊना और कांगड़ा के 10,000 लोगों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र और कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों को जोड़ने के लिए मसेह खड्ड पर 5.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से तीन जिलों-हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के लगभग 10,000 लोगों को राहत मिलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह पुल नादौन की चार ग्राम पंचायतों, ऊना की दो ग्राम पंचायतों और कांगड़ा जिले की छह ग्राम पंचायतों को जोड़ेगा। पुल बनने से नादौन और बंगाणा के बीच दूरी 7.50 किमी और नादौन-पीर सलूही के बीच की दूरी 6 किमी तक कम हो जाएगी। यह मांग वर्ष 1970 से की जा रही थी, जिसे अब राज्य सरकार ने पूरा किया है।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि पुल का निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही गांव की सड़कों को भी पक्का किया जाएगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर हिस्से का समान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नौरी गांव के निवासियों ने पुल निर्माण को लेकर कई बार अपनी मांग रखी थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का जसवां परागपुर क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव है और उन्होंने क्षेत्र को कई विकास योजनाओं की सौगात दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि आपदा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी व्यक्तिगत संपत्ति दान कर मिसाल पेश की। सब्सिडी छोड़ने के उनके कदम को भी सराहा जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group