HNN / ऊना
जिला ऊना के पनोह में एक कार ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक समेत दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद चालक कार को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक चालक समेत दोनों राहगीर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा ऊना अस्पताल ले जाया गया। यहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
घायलों की पहचान मोहम्मद पंचू व नाजिब निवासी पनोह और बाइक चालक अरुण दीप निवासी बसाल के रूप में हुई है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की टीम कार चालक की तलाश में जुट गई है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि कार की टक्कर से जख्मी 3 लोगों में से एक ही गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group