Himachalnow / शिमला
रामपुर के ननखड़ी में दर्दनाक हादसा, पुलिस ने जांच शुरू की
शिमला जिला के रामपुर के ननखड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें शोलो से खनोग जा रही पिकअप गाड़ी गड़ासू कैंची के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 37 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई, जबकि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया राहत अभियान
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलूपुल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। अमित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group