HNN/ संगड़ाह
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शिक्षकों के 50 फ़ीसदी खाली पदों के मुद्दे पर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलेज परिसर से बस अड्डा बाजार तक रैली निकालने के बाद छात्रों ने बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक माह के भीतर खाली पद न भरे जाने की सूरत में दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी।
महाविद्यालय में जहां विज्ञान संकाय अथवा नॉन मेडिकल व मेडिकल का एक भी प्राध्यापक नहीं है। वहीं इतिहास, हिंदी, म्यूजिक व कॉमर्स विषयों को लगाकर टीचिंग स्टाफ के लगभग आधे पद खाली पड़े हैं। प्रदर्शन मे शामिल एनएसयूआई संगड़ाह इकाई अध्यक्ष देवेंद्र व सतीश, सच्चिदानंद, मानस, राजेश्वर, निकिता तथा साक्षी पदाधिकारियों व युवा कांग्रेस नेता वीरेंद्र ठाकुर, आर्य कुमार व विक्रम शर्मा आदि ने जारी बयान मे कहा कि, जब से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनी है।
संगड़ाह कॉलेज मे स्टाफ लगातार कम हुआ तथा इस महाविद्यालय को बंद करने की साजिश की जा रही है। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि, खाली पदों को लेकर वह इससे पहले प्राचार्य व एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से ज्ञापन सौंप चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान, मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार, प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।