HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मानसून, उमस भरी गर्मी के कारण मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से बिलों से सर्प बाहर आकर फन फैला रहे हैं। प्रदेश में आए दिन सर्पदंश से लोगों की जान जा रही है। लगातार बढ़ रहे सर्पदंश के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बात करें तो यहां डेढ़ माह में 20 से अधिक केस मेडिकल कॉलेज में सर्पदंश के सामने आए हैं। इन दिनों सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे हैं। सर्दी के दिनों के लिए पशुओं के लिए चारा जमा करने के साथ ही पक्की हुई फसल को बटोरने में किसान दिनरात जुटे हुए हैं, ऐसे में लोग ज्यादा सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही लोगों की लापरवाही के कारण भी सर्पदंश से पीड़ितों की जान जा रही है। कुछ लोग अभी भी झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ते हैं जिससे पीड़ित को समय पर उपचार नहीं मिल पाता और उसकी जान तक चली जाती है। मेडिकल कालेज चंबा में तैनात एमएस डा. देविद्र ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है तथा सांप के काटने पर पीड़ित को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाने का परामर्श दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group