लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नवयुवक मंडल चढ़ेऊ ने स्कूलों में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

PRIYANKA THAKUR | 6 अक्तूबर 2021 at 3:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खुलते स्कूलों में बच्चों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर युवाओं ने चलाया जनचेतना अभियान

HNN / शिलाई

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड कफोटा के चढ़ेऊ गांव के नवयुवक मंडल द्वारा जनचेतना अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत नवयुवक मंडल चढ़ेऊ के अध्यक्ष धनवीर सिंह के नेतृत्व में मंडल के सदस्यों के द्वारा स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला के सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नवयुग मंडल के अध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि इससे पहले क्लब के सदस्यों के द्वारा पॉलीथिन उन्मूलन का कार्यक्रम भी चलया गया। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को कोरोना से कैसे बचाव किया जाए और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन करने को लेकर जानकारी भी दी।

इस सैनिटाइज अभियान में नवयुग मंडल के रमन, दिलीप, शुभम, राहुल , नितेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें