Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
जोल उप-तहसील में जागरूकता का प्रसार
उप-तहसील जोल के हारसा जंदोडा में बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंधला के सौजन्य से सोमवार को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “वो दिन” योजना के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों और योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला मंडल और पंचायत का सहयोग
इस कार्यक्रम में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत सदस्यों और लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत सदस्य बिंदु बाला ने की।
मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जोर
वृत्त पर्यवेक्षिका मधु सुमन ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और सही खान-पान पर ध्यान न देने से कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को सतर्क रहने और कुपोषण से बचने के उपायों पर भी जानकारी दी।
ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता का प्रसार
मधु सुमन ने बताया कि इस तरह के जागरूकता शिविर प्रत्येक पंचायत में आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ सुनिश्चित करना है। ग्रामीण क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group