HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पालमपुर में एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। वही नाबालिग लड़की के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और मदद की गुहार लगाई है। लिहाजा पुलिस ने भी लापता चल रही नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस थाना पालमपुर को दी गई शिकायत में लोहना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह और उनकी पत्नी कहीं गए हुए थे तथा घर पर उनकी 16 वर्षीय बेटी और छोटा बेटा थे। उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनकी बेटी घर से गायब थी। व्यक्ति ने अंदेशा जताया कि कोई युवक उसे अपने साथ भगा कर ले गया होगा। वहीं पुलिस लापता चल रही लड़की की तलाश में जुट गई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841