HNN /किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में रोज सड़क हादसे पेश आ रहे हैं जिसमें कोई ना कोई अपनी जान गवा आ रहा है। ताजा मामला जिला किन्नौर के रिकांगपिओ का है जहां एक आल्टो कार के नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कार में सवार उसकी बेटी लापता है। मृतक की पहचान श्याम सिंह पुत्र बालक राम गांव शांगो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार श्याम सिंह अपनी छोटी बेटी कामिनी के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक भावा संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित हो गई और 300 मीटर नीचे गहरी खाई नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने जैसे ही गाड़ी को खाई में गिरता हुआ देखा उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर श्याम सिंह के शव को बरामद कर लिया है जबकि कार में सवार छोटी बेटी लापता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group