लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ रिकवरी दर 97.53 प्रतिशत तो सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पहुंची…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Aug 29, 2021

 भारत में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 45,083 मामलों के साथ 460 लोगों की जान गई है। वहीं 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है।

राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 46164 शुक्रवार को 44658 शनिवार को 46759 कोरोना मामले दर्ज हुए थे।

यदि बात साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर की करे तो वर्तमान में 2.28 प्रतिशत है; जो पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। वही , दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.57 प्रतिशत है, यह भी पिछले 34 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841