लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

70 फ़ीसदी जूनियर इंजीनियर के पद खाली, फिर भी आईपीएच ने पटरी पर ला दी व्यवस्था

Ankita | 24 जुलाई 2023 at 1:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वाटर सप्लाई में लैंडस्लाइड बन रही बाधा, मगर मौके पर तंबुओं में स्टाफ मुस्तैद

HNN/ नाहन

भीषण वर्षा के कोहराम के बाद जिला सिरमौर का जल शक्ति विभाग पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाने में कामयाब हो गया है। जिला की सभी छोटी-बड़ी 1405 वाटर सप्लाई स्कीम चालू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब केवल वाटर सप्लाई की नियमित व्यवस्था को लेकर केवल कुछ परसेंट ही समस्या शेष बची है। इस समस्या में सबसे बड़ी बाधा लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइडिंग को माना जा रहा है। यह समस्या नाहन शहर को वाटर सप्लाई में आ रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बावजूद इसके जल शक्ति विभाग के द्वारा उन लैंडस्लाइड वाले प्वाइंट्स पर अपने स्टाफ को 24 बाय 7 मुस्तैद किया हुआ है। विभाग के द्वारा निजी स्तर पर तीन वेल्डर अलग-अलग वाटर सप्लाई स्कीम पर तैनात किए हुए हैं। यह वेल्डर आईपीएच के स्टाफ के साथ तंबू लगाकर अथवा गांव में शेल्टर लेकर रह रहे हैं। अब जैसे ही इन कर्मचारियों को लैंडस्लाइड के बाद गुजर रही लाइन के डैमेज होने की जानकारी मिलती है तो यह रात को भी उसे ठीक करने के लिए जुट जाते हैं।

यह विशेष टेक्निकल दस्ता गिरी उठाऊ वाटर स्कीम तथा खैरी पेयजल योजना पर तैनात किया हुआ है। विभाग की कड़ी मशक्कत के चलते निकले परिणाम स्वरूप अब शहर को 15 की जगह 40 लाख लीटर पानी उपलब्ध होना शुरू हो गया है। अब जैसे ही बारिश और लैंडस्लाइड रुक जाते हैं तो पूरी की पूरी व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। वहां विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरी पेयजल स्कीम से अभी भी केवल दो ही पंप नाहन को पानी सप्लाई करता रहे हैं।

बाकी पंप बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो जाने के बाद शुरू हो जाएंगे। अब यहां सबसे हैरान कर देने वाला विषय यह है कि भीषण वर्षा पात से जहां लगभग 90 फ़ीसदी वाटर सप्लाई स्कीम बुरी तरह से डैमेज हो चुकी थी और विभाग के सामने स्टाफ का बहुत बड़ा टोटा खड़ा हो गया था। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि विभाग के पास पूरे जिला में केवल 30 परसेंट ही कनिष्ठ अभियंता है।

जबकि ओवरऑल स्टाफ करीब 50 फ़ीसदी कम है। यहां यह भी बता दें कि जिला का और रोहनाट सबडिवीजन ऐसा है जहां ना तो कनिष्ठ अभियंता है और ना ही एसडीओ है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विभाग ने किन परिस्थितियों में पूरे जिला की पेयजल व्यवस्था को आम नागरिक के लिए बहाल किया है। उधर, राजीव महाजन अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग जिला सिरमौर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला की सभी योजनाएं अब सुचारू हो चुकी हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]