लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

7 नवम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

PRIYANKA THAKUR | 29 अक्तूबर 2022 at 2:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऑनलाइन भी करवा सकते है पंजीकरण

HNN / धर्मशाला

स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा गन्धर्वा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 7 नवंबर को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस व हॉकी एवं एथलेटिक्स से जुड़े खेलों का आयोजन जिला युवा एवं खेल विभाग के तत्वाधान से किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरुक करना और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला के युवाओं का आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला युवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा एनपी गुलेरिया से 9418024168 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी इंटरनेट लिंक https://bitly-lc/2v7ri पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]