लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

5.16 ग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 21, 2021

HNN/ शिमला

कोटखाई थाना पुलिस ने 5.16 ग्राम हेरोइन पकड़ने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब देवरी खेटी बाजार स्थित शराब की दुकान में दबिश दी तो 5.16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

लिहाज़ा दिक्षांत निवासी गारो डाकघर देवरी कोटखाई और सुनील निवासी भालोबांग (नेपाल) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस की मानें तो नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।