लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

5 साल की आयु तक के बच्चों के आधार पंजीकरण पर करें फोकस – एडीसी

PARUL | 25 अक्तूबर 2024 at 9:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने 5 साल की आयु तक के बच्चों के आधार पंजीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 0 से 5 वर्ष आयु तक के जिन बच्चों को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया हैं उनका टीकाकरण दिवस पर आधार पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिक्षा विभाग को प्रदान की गई सभी किट्स को सक्रिय करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे आधार पंजीकरण केंद्रों के कार्यों की निगरानी के लिए उनका नियमित अंतराल पर निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने फील्ड वेरिफिकेशन के लंबित आवेदनों के अविलंब निस्तारण के निर्देश भी दिए।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है। यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को इसे लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा। साथ ही यह जानकारी देने पर भी जोर दिया आधार को चालू रखने के लिए हर 10 साल में दस्तावेजों को अपडेट करना आवश्यक है। उन्होंने जनता से आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल को अपडेट करने का आग्रह किया।एडीसी ने बताया कि स्वयं ऑनलाइन आधार पंजीकरण करने की सुविधा 14 दिसम्बर, 2024 तक निःशुल्क उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा आधार कार्ड पंजीकरण केंद्रों पर आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपेडशन के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के आधार अपडेट करने के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी  विभाग द्वारा आधार कार्ड ऑपरेटर के जरिए बच्चों के आधार कार्ड अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग द्वारा आयोजित बैठक की कार्यवाही का संचालन ई-जिला प्रबंधक ऊना साहिल शर्मा ने किया।इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के उपनिदेशक राणा प्रितपाल सिंह, सहायक परियोजना प्रबंधक सुखविंदर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें