लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को तोहफा, केंद्र ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

Ankita | 25 मार्च 2023 at 6:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को जोरदार तोहफा दिया है। बता दें सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है।डीए में हुई बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।

यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। डीए में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है।

पहली छमाही के लिए हुआ इजाफा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए हुई है। इस ऐलान से सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है।

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है।

चार फीसदी के हिसाब से वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी

अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए है, तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपए बढ़ जाएंगे।

38 फीसदी के हिसाब से डीए 6840 रुपए बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से 7560 रुपए हो जाएगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपए का इजाफा होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]