केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को जोरदार तोहफा दिया है। बता दें सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है।डीए में हुई बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। डीए में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है।
पहली छमाही के लिए हुआ इजाफा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए हुई है। इस ऐलान से सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है।
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है।
चार फीसदी के हिसाब से वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए है, तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपए बढ़ जाएंगे।
38 फीसदी के हिसाब से डीए 6840 रुपए बनता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से 7560 रुपए हो जाएगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपए का इजाफा होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group