लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

4567 बच्चों को लगी कोवैक्सीन की प्रथम खुराक, दूसरे दिन का…

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
4 जनवरी, 2022 at 11:04 am

HNN/ सोलन

सोलन जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए आरम्भ हुए टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कल 4567 बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम खुराक दी गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने प्रदान की।

डॉ. उप्पल ने कहा कि टीके की दूसरी खुराक प्रथम वैक्सीनेशन के 28 दिन उपरान्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल 34 टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों से आग्रह किया है कि टीकाकरण के समय सभी अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल साथ रखें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

सभी अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अपने बच्चों का निर्धारित केन्द्र में टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने समीप के विद्यालय में टीकाकरण के लिए उसी समय भी पंजीकरण किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841