लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

45 वर्षीय व्यक्ति ने दुकान में फंदा लगाकर की आत्महत्या

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 17, 2022

HNN/ कुल्लू

हिमाचल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला जिला कुल्लू का है जहां एक व्यक्ति ने फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान योगिंद्र उर्फ बबलू (45) पुत्र आनंद स्वरूप गुप्ता निवासी एक्स 10 गली नंबर 26 शर्मा कालोनी फेस 2 सुल्तानपुर नाॅर्थ जॉन नई दिल्ली के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार योगिंद्र यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने 14 मील में दुकान के भीतर फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। जब किसी ने व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया गया। एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841