HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने वाले गांव देलग में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बृजेश कुमार सपुत्र दीनानाथ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने घर में आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने देखा कि व्यक्ति ने पर्दे का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त की हुई थी। वहीं पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। उधर डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम छानबीन में जुटी हुई है।