रामपुर उपमंडल पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जुंडला मोड़ किंगल के समीप एक गाड़ी की जांच के दौरान 4.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
रामपुर बुशहर
वाहन जांच के दौरान मिली हेरोइन
पुलिस ने बताया कि जुंडला मोड़ के पास गाड़ी नंबर एचपी 92-4016 को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 4.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। वाहन में सवार दो युवकों की पहचान रिशी कपूर निवासी कोयल, जिला कुल्लू और अंकित ठाकुर निवासी निरथ, जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डिटैक्शन सैल की टीम ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई मुख्य आरक्षी पियुष राज के नेतृत्व में डिटैक्शन सैल की टीम द्वारा की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना कुमारसैन में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में दोनों आरोपी नशा तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।
अन्य आरोपियों की जांच जारी
उपमंडल पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





