लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भवाई पंचायत के प्रधान पर वित्तीय अनियमिताओं के गंभीर आरोप लेकर डीसी से मिला प्रतिनिधि मंडल

Shailesh Saini | 4 अगस्त 2025 at 8:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आंगनवाड़ी भवन के निर्माण का कार्य कागजों में शुरू मगर मौके पर नहीं चली गैंती, विड्रॉ किया गया लाखों

हिमाचल नाऊ न्यूज़ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की भवाई पंचायत के प्रधान पर वित्तीय अनियमिताए बरतने के आरोप लगे हैं। यह गंभीर आरोप भवाई पंचायत से आए हुए दो दर्जन से भी अधिक ग्राम वासियों के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा लगाए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गांव निवासी विजय व उनके साथ आए हुए ग्रामीणों ने डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा को इस बाबत ज्ञापन भी सोंपा।ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में 10 लाख रुपए की लागत से आंगनवाड़ी भवन बनाया जाना था। आरोप है कि जिस जगह की भवन के लिए जियो टैगिंग की गई थी उस जगह पर ना तो गैंती चलाई गई यहां तक की वहां की घास तक भी नहीं फाड़ी गई।

जबकि बगैर कोई काम किये 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक का मस्टरोल भी जारी कर दिया गया। हैरानी तो इस बात की है कि 9 अक्टूबर 2024 की बिलिंग के अनुसार सीमेंट की 161076 रुपए की पेमेंट भी हो चुकी है।

9 अक्टूबर 2024 को ही सरिया की पमेंट100167.84 लाख रुपए का बिल भी दे दिया गया है। इसी प्रकार 2 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर इसी काम के लिए सरिया की 148196.7 रुपए का बिल कैश करवाया गया।

ग्राम निवासी शिकायतकर्ता अशोक ,विशाल, विक्रम, मोहनलाल, अजीत कुमार ,रविंदर सिंह, संजय , गोपाल, रविंद्र कुमार , हरदेव सिंह, तपेंद्रसिंह आदि ने और भी कई गंभीर आरोप ग्राम प्रधान पर लगाए हैं।

जिसको लेकर विजय और तपेंद्र के द्वारा आरटीआई भी डाली गई है। इन लोगों का यह भी आरोप है कि आरटीआई वापस लेने के लिए उन पर कई तरह के दबाव डाले जा रहे हैं। तपेंद्र का कहना है कि उसे यह कहकर धमकाया गया कि यदि उसने आरटीआई वापस नहीं ली तो उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे यहां तक कहा जा रहा है कि यदि उसने आरटीआई वापस नहीं ली तो उसे पर ₹100000 का दंड लगाकर दंडित किया जाएगा। वही शिकायतकर्ता ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रधान की अनियमिताओं को लेकर जांच को प्रभावित किया जाता है तो वे शिमला जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

सोमवार को इन तमाम शिकायतकर्ता ग्रामीणों के द्वारा डीसी को ज्ञापन भी दिया गया। डीसी सरमौर के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया गया है।

उधर ग्राम प्रधान जोगिंदर उर्फ बिट्टू का कहना है कि उसे पर जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सब झूठे हैं निराधार हैं। प्रधान ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा उनकी छवि को खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच से गुजरने को तैयार हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]