HNN/शिमला
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की महिला हैंडबाल और कबड्डी की टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली को 41-12 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। तो वहीं, हिमाचल की महिला कबड्डी टीम भी फाइनल में पहुंच गई है। हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल मैच में पंजाब को 18 अंक के अंतर से हराया।
वहीं टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि महिला हैंडबॉल टीम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भावना के शानदार खेल की बदौलत आज हिमाचल प्रदेश ने अपना सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने कहा कि टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की टीम से मेनिका पाल, निधि शर्मा, मिताली शर्मा, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, गुलशन, भावना, संजना, दीपा, शैलजा शर्मा, कृतिका ने अपनी टीम के लिए गोल किए। हैंडबॉल टीम की कप्तान दीक्षा ठाकुर और चेतना ने बेहतरीन गोलकीपिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मौके पर कोच मनोज ठाकुर, प्रबंधक संगीता, अनुराग वर्मा, डीडी तनवर, रमेश चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी अजनेश चौहान खासतौर पर टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने टीम को अपना सेमीफाइनल मैच जीतने पर बधाई दी व फाइनल मैच की लिए शुभकामनाएं दीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





