HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने 37वीं राष्ट्रीय खेलों में अपनी तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने आज खेले गए मुकाबले में राजस्थान 32-12 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। टीम के शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
वहीं टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि टीम की ओर से मेनिका पाल, निधि शर्मा, मिताली, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, गुलशन, भावना, संजना, दीपा, शैलजा शर्मा, कृतिका ने गोल किए। वहीं टीम की कप्तान दीक्षा ठाकुर ने बेहतरीन गोलकीपिंग कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गोलकीपर चेतना ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी, हिमाचल प्रदेश खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार, जिला खेल अधिकारी शिमला अनुराग वर्मा विशेष रूप से इस मैच में महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। उन्होंने टीम की शानदार जीत पर टीम सदस्यों, कोच, मैनेजर को बधाई दी और आगे के मैच लिए शुभकामनाएं दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





