Himachalnow / पांवटा साहिब
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने विकास कार्यों को दिया नया आयाम , 30 लाख की अतिरिक्त राशि की घोषणा
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने पांवटा विकास खंड की ग्राम पंचायत कटवाड़ी भागडत में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने पंचायत भवन को सुंदर और उपयुक्त स्थान पर निर्मित बताते हुए पंचायत प्रधान और उनके सहयोगियों को बधाई दी।
विकास कार्यों का आश्वासन:
उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने पंचायत भवन की सड़क को पक्का करने और चारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इसे स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। साथ ही जल शक्ति विभाग को कांडों-कांसर सिंचाई योजना को सुचारू बनाए रखने के आदेश दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नई घोषणाएं:
पंचायत भवन के ऊपर मीटिंग हॉल के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष ने आसपास की सड़कों को चौड़ा और पक्का करने का आश्वासन दिया।
समारोह का स्वागत:
पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक शाल और टोपी भेंट कर सम्मान किया और पंचायत की विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखीं। बीडीओ पांवटा दयाल सिंह ठाकुर और एसडीओ पांवटा सुरजीत चौधरी ने भी विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिला मंडलों, गणमान्य व्यक्तियों, और अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group