HNN/ मंडी
जिला मंडी के जंजैहली में 3 व्यक्तिओं द्वारा दुकान में घुसकर दुकानदार, उसके बेटे व भतीजे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दुकानदार सहित उसके बेटे व भतीजे घायल हुए है।
पीड़ित नानक चंद पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव खन्योल डाकघर पोखी तहसील करसोग जिला मंडी ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह छतरी बाजार में बोधराज के मकान में मिठाई की दुकान करता है। उसने बताया कि वह दुकान में आए ग्राहकों के लिए चाय बना रहा था। दुकान में उसके साथ बेटा साहिल व भतीजा सुरेश कुमार भी मौजूद थे।
इस दौरान अचानक ही उन्हीं के गांव के अमर सिंह पुत्र जोगन दास, उसका बेटा बेलीराम और उसका दामाद हेतराम पुत्र सीताराम निवासी गांव केलुट डाकघर पोखी, करसोग वहां आए और आकर दुकानदार, उसके बेटे और भतीजे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में तीनों को चोटें भी आई हैं।
जिसके बाद तैश में आकर तीनों आरोपियों ने दुकान में रखी मिठाई को भी नीचे गिरा दिया, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए थी। पीड़ित ने पुलिस से जल्द तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी ने अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group