औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की नामी कंपनी वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड 15 जुलाई को आईटीआई बैजनाथ में कैंपस इंटरव्यू के जरिए युवाओं का चयन करेगी। चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड, वेतन, हॉस्टल, अवकाश, पीएफ और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
बैजनाथ
10वीं, 12वीं, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण युवा इस अवसर का लाभ ले सकते हैं
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वर्धमान टेक्सटाइल्स करेगी साक्षात्कार के जरिए चयन
आईटीआई बैजनाथ की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई 2025 को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की कंपनी वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड इंटरव्यू आयोजित करेगी। 10वीं, 12वीं, आईटीआई या ग्रेजुएशन पास युवा इसमें भाग ले सकते हैं।
सैलरी, स्टाइपेंड और अतिरिक्त लाभ
चयनित युवाओं को पहले आठ माह तक ₹12750 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा और उसके बाद ₹13064 मासिक वेतन दिया जाएगा। छह माह में 144 दिन की पूर्ण उपस्थिति पर ₹550 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
पीएफ, हॉस्टल और लोन की सुविधा
कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी, 15 अर्जित व 7 आकस्मिक अवकाश, पांच साल बाद ग्रेच्युटी व सस्ते दर पर हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। कंपनी लोन की सुविधा भी देगी।
दस्तावेज और शारीरिक मापदंड अनिवार्य
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उम्मीदवार आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाएं। आयु 18 से 25 वर्ष और वजन लड़कों के लिए न्यूनतम 50 किलोग्राम तथा लड़कियों के लिए 45 किलोग्राम होना जरूरी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group