राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर ने दूसरी बार रिकॉल किये दो टोल बैरियर ..इस दिन होंगे तीसरी बार…..
HNN/ नाहन
राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर की राजस्व में वृद्धि को लेकर कदमताल धीरे-धीरे रंग ला रही है। विभाग के द्वारा सोमवार को सिरमौर के गोविंद घाट और मिन्स टोल बैरियर की फिर से नीलामी की गई। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में हुए दो टोल बैरियर के रिकॉल टेंडर में तीन फर्मो ने ही हिस्सा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें रमेश चौहान, अतर सिंह तथा जगजीत सिंह एंड कंपनी शामिल रही। बता दें कि गोविंद घाट टोल बैरियर के पहले दिन की नीलामी प्रक्रिया में स्काईलार्क कंपनी के द्वारा 7 करोड़ 98 लाख रुपए की बोली दी गई थी। सोमवार को केवल रमेश चौहान ने गोविंद घाट बैरियर के लिए 8 करोड़ 2 लाख 2 हजार का टेंडर डाला।

यानी रिकॉल में 4 लाख रूपए का अतिरिक्त राजस्व विभाग के द्वारा गोविंद घाट बैरियर पर बढ़वाया गया है।वहीं मिन्स टोल बैरियर के लिए केवल अतर सिंह के द्वारा पूर्व में बोली गई बोली पर 5000 रुपए के इजाफे के साथ टेंडर डाला गया। इस प्रकार अब पूरे जिला सिरमौर के चारों टोल बैरियर का राजस्व 29 करोड़ 50 लाख रुपए पर पहुंच गया है।
बड़ी बात तो यह रही कि रिकॉल किए गए टेंडर कम नीलामी प्रक्रिया में खुली बोली किसी ने भी नहीं दी बल्कि टेंडर डालकर ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। विभाग के द्वारा दूसरी बार रिकॉल किए गए टेंडर के बाद एक्शन कम नीलामी प्रक्रिया को सरकार की संस्तुती के लिए भेज दिया गया है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि अभी भी दोनों टोल बैरियर रिजर्व प्राइस से नीचे ही है। ऐसे में इन दोनों टोल बैरियर्स के लिए एक बार फिर से विभाग टेंडर कम नीलामी की प्रक्रिया को आमंत्रित कर सकता है। वहीं देर शाम जानकारी मिली कि रिजर्व प्राइस से नीचे रहने पर 28 फरवरी को एक बार फिर से टेंडर कम नीलामी की जाएगी।
सोमवार को हुई टेंडर कम नीलामी प्रक्रिया में डीसी सिरमौर के अलावा कलेक्टर अनुपम कुमार सिंह तथा ऑब्जर्वर सोमनाथ शर्मा तथा जिला उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर हिमांशु पंवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




