विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता ने दी जानकारी, समय रहते निपटा लें आवश्यक कार्य
HNN/धर्मशाल
विद्युत उपमंडल चड़ी के अंतर्गत सब स्टेशन के फीडर आदि की मेन्टेनेंस को लेकर बिजली बोर्ड के द्वारा शटडाउन का आह्वान किया गया है।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 29 अक्तूबर को 33/11 के.वी अदित फीडर के आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत आने वाले गांव दियारा, चमियारा, सेरी, सेल, रवा, नौली तथा साथ लगी पंचायतों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए भी कहा कि समय रहते हुए अपने आवश्यक कार्य निपटा लें ताकि शट डाउन पीरियड के दौरान उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।
आशीष कुमार का कहना है कि विद्युत व्यवस्था गुणवत्ता से भरपूर हो और निर्बाध व्यवस्था बनी रहे लिहाजा सब स्टेशन और संबंधित मशीनरी का मेंटेनेंस किया जाना भी जरूरी है।