लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

26 से 28 अक्टूबर तक नाहन में यातायात पूरी तरह बंद, जाने क्यों

PARUL | 25 अक्तूबर 2024 at 6:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय नाहन में रानीताल से बस स्टेंड चौक सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने शुक्रवार को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जन सुरक्षा व उनकी सुविधा के दृष्टिगत रानीताल से बस स्टेंड चौक तक सड़क के मरम्मत कार्य के निष्पादन के लिए यातायात बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार रानीताल चौक से बाल्मीकि मोहल्ला नाहन क्षेत्र के चारों तरफ रिहायशी आबादी होने के कारण दिन के समय लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है. इसके अतिरिक्त त्योहार निकट होने के कारण भी लोगों और वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा है और दिन के समय स्कूल वाहनों की आवाजाही काफी रहती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस कारण सड़क की मरम्मत का कार्य सुबह 9ः00 से दिन में 1ः00 बजे तक किया जाएगा और सरकारी व प्राइवेट बसें जो बस स्टेंड से वाया रानीताल, गुन्नूघाट, दिल्ली गेट होते हुए आती-जाती है, उनको जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टेंड से होते हुए बस्ती चौक से ही डायवर्ट किया जाएगा। ताकि, सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके।यह आदेश तुरंत प्रभाव से अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें