लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

22 वर्षीय युवती ने फंदे से झूल कर की आत्महत्या

SAPNA THAKUR | Feb 27, 2022 at 3:12 pm

HNN/ काँगड़ा

जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत पड़ती मनियाला पंचायत के अलोह चंबियाला गांव में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की शिनाख्‍त 22 वर्षीय शमा ठाकुर पुत्री रणबीर सिंह निवासी अलोह चंबियाला पंचायत मनियला तहसील रक्कड़ के रूप में हुई है।

वहीँ, पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार युवती ने शनिवार देर शाम घर में फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब युवती को फंदे पर झूला हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रधान और उपप्रधान को दी गई। सूचना मिलने के बाद रक्कड़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान परिजनों सहित आसपास के लोगों के बयान दर्ज किये गए तथा युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवती ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने खबर की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841